Quantcast
Channel: Navbharat Times
Viewing all articles
Browse latest Browse all 65

डीपीएस (एचआरआईटी कैंपस)

$
0
0

एनबीटी न्यूज।। गाजियाबाद '

डीपीएस ( एचआरआईटी कैंपस) मेरठ रोड स्थित डीपीएस ( एचआरआईटी कैंपस) की स्थापना 2011 में हुई है। सीबीएसई के पैटर्न पर स्कूल में पढ़ाई की जाती है। स्कूल के सभी क्लास रूम में स्मार्ट बोर्ड लगे हैं। क्लास रूम में कंप्यूटर स्मार्ट बोर्ड लगे है।

पढ़ाई के अलावा करिकुलर एक्टिविटीज की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाता है। खासकर स्पोर्ट्स और कल्चर एक्टिविटीज में स्टूडेंट्स के साथ खुद टीचर्स उन्हें मोटीवेट करने के लिए लगते हैं। स्पोर्ट्स में जूडो, कराटे, स्विमिंग, स्केटिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, गोल्फ गेम का प्रशिक्षण दिया जाता है।

नर्सरी एडमिशनएडमिशन प्रोसेस को सरल बनाने के लिए स्कूल मैनेजमेंट ने नर्सरी से क्लास सेकंड तक एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं कराने का फैसला नहीं लिया है। एडमिशन के लिए रजिस्टेशन 1 सितंबर से शुरू हो गए हैं, जो 12 सितंबर तक चलेंगे। इस डेट के बीच पैरंट्स फॉर्म स्कूल से लेकर जमा करा सकते हैं।

फीस : स्कूल में नर्सरी की 60 सीटें हैं। नर्सरी केजी क्लास के लिए फीस 3500 रुपये प्रतिमाह है।

ट्रांसपोर्ट : स्टूडेंट्स को स्कूल तक लाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम स्कूल मैनेजमेंट ने बनाया हुआ है। कॉलोनी वाइज स्कूल की बसें जाती हैं। सभी बसें एसी हैं।खास बातें- स्टूडेंट्स की अटेंडेंस ऑनलाइन होती है। यदि कोई स्टूडेंट्स एबसेंट होता है तो उस दिन क्लास में क्या पढ़ाया गया और क्या होमवर्क दिया गया, उसकी जानकारी पैरंट्स को ऑनलाइन दी जाती है।

- नर्सरी, प्री नर्सरी और केजी के क्लास रूम एयर कंडीशनर है।
- नर्सरी के स्टूडेंट्स के मनोरंजन के लिए टॉय टेन है।
- स्कूल में आर- प्लांट लगा है।
- स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पैरंट्स का भी आईकार्ड बनाया जाता है। बिना आईकार्ड के कोई भी बाहरी व्यक्ति स्कूल में नहीं सकता है।
- स्विमिंग के लिए दो पूल है। जिसमें स्टूडेंट्स को स्विमिंग के टिप्स दिए जाते है।

स्कूल का रिपोर्ट कार्ड
एसी : नर्सरी, प्री नर्सरी और केजी रूम
कंप्यूटर लैब : हां
प्ले ग्राउंड : हां
ट्रांसपोर्ट सिस्टम : हां
लाइब्रेरी : हां
ऑडिटोरियम : हां
मेडिकल सुविधा : हां
डे बोर्डिंग : नहीं
हॉस्टल : नहीं
कैंटीन में जंक फूड : नहीं
गर्ल चाइल्ड को प्राथमिकता : हां
पैरंट्स का इंटरव्यू : हां
पैरंट्स की क्वॉलिफिकेशन : नहीं























































मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 65

Latest Images

Trending Articles





Latest Images